उन्नाव, 05 अप्रैल।
खेतों को आवारा सांडों ने और प्रशासनिक ब्यवस्था को बेलगाम अधिकारियों ने मटियामेट कर प्रदेश में जंगल राज क़ायम कर दिया है, जहां किसान पहले अपनी फसलों को बचाने के लिए रात रात भर जागते थे तो अब खनन माफियाओं से खेत की मिट्टी बचाने के लिए रात रात भर रखवाली करते हैं।।
विकास खण्ड बिछिया के गांवों में आयोजित नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए सपा की लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती अन्नू ने उक्त बात कही, उन्होंने आज दो दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क कर मतदान की अपील की तथा कहा कि भाजपा शासन में सबसे अधिक दुर्दशा किसानों की हुई है, अन्ना जानवरों के कारण किसानों को रात रात भर जाग कर अपनी फसलों की रखवाली करनी पड़ती है, इसके बावजूद अन्ना जानवर फसलें चर गये, कई किसानों की रखवाली करते समय हत्या हो गई, अथवा सांडों के हमले से मौत हो गई जिससे भयभीत किसानों ने जान है तो जहान है पर अमल करते हुए,खेती छोड़ छोटा मोटा व्यापार अथवा मजदूरी करने लगे हैं, ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी ग़रीबी और खेती की घटी उपज का मुख्य कारण अन्ना जानवर है, आज कृषि उत्पादन में इतनी अधिक गिरावट आई है कि खुलने से लेकर आज तक नब्बे प्रतिशत गेहूं क्रय केन्द्रों पर खरीद की बोहनी नहीं हुई है।
खेतों को आवारा सांडों ने और प्रशासनिक ब्यवस्था को बेलगाम अधिकारियों ने मटियामेट कर प्रदेश में जंगल राज क़ायम कर दिया है, जहां किसान पहले अपनी फसलों को बचाने के लिए रात रात भर जागते थे तो अब खनन माफियाओं से खेत की मिट्टी बचाने के लिए रात रात भर रखवाली करते हैं।।
विकास खण्ड बिछिया के गांवों में आयोजित नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए सपा की लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती अन्नू ने उक्त बात कही, उन्होंने आज दो दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क कर मतदान की अपील की तथा कहा कि भाजपा शासन में सबसे अधिक दुर्दशा किसानों की हुई है, अन्ना जानवरों के कारण किसानों को रात रात भर जाग कर अपनी फसलों की रखवाली करनी पड़ती है, इसके बावजूद अन्ना जानवर फसलें चर गये, कई किसानों की रखवाली करते समय हत्या हो गई, अथवा सांडों के हमले से मौत हो गई जिससे भयभीत किसानों ने जान है तो जहान है पर अमल करते हुए,खेती छोड़ छोटा मोटा व्यापार अथवा मजदूरी करने लगे हैं, ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी ग़रीबी और खेती की घटी उपज का मुख्य कारण अन्ना जानवर है, आज कृषि उत्पादन में इतनी अधिक गिरावट आई है कि खुलने से लेकर आज तक नब्बे प्रतिशत गेहूं क्रय केन्द्रों पर खरीद की बोहनी नहीं हुई है।
श्रीमती टण्डन ने ब्लाक बिछिया के हुसैन नगर, दुआ, जमुका, बड़ौरा, तारगांव, जरगांव, जगेथा, पोंगहा, पड़रीखुर्द, पड़रीकलां, शिवपुर, भंगेड़ीखेड़ा, नेवरना, शिवपुर ग्रंट, मोहिद्दीनपुर, बेहटा नथई सिंह, कोरारीकलां आदि गांवों में सघन जनसंपर्क कर मतदान की अपील की तथा कहा कि कृषि प्रधान भारत के किसान आज बर्बादी की कगार पर खड़े हैं, खाद बीज पानी बिजली डीजल की बढी कीमतों और अन्ना जानवरो के कारण किसानों की उत्पादन लागत नहीं निकल पा रही है, और मजबूरन किसान किसानी छोड़ रोज़ी रोजगार की ओर मुड़ने लगें हैं जिससे देश में खाद्यान्न उत्पादन में लगातार गिरावट आ रही है बेलगाम अधिकारियों ने हर ओर लूट मचा रखी है, गैर भाजपाईयों को फंसाने, तथा निर्दाेषों का उत्पीडन करने का सत्ता दल ने पुलिस को सुपारी दे रखी है, जंगल राज का आलम यह है कि जो किसान पहले रात रात भर जाग कर अन्ना जानवरों से फसलें रखवाली करते थे, आज रात रात भर जाग कर जिले में बेलगाम खनन माफियाओं से अपने खेत की मिट्टी की रखवाली कर रहे हैं रखवाली में एक भी दिन चूक होने पर खेत में खनन कर माफिया रात भर में खेत को तालाब अथवा झील बना देते हैं जिन्होंने बंजर पर्ती चारागाहों में खनन करा जिले की भौगोलिक स्थिति बदल दी है जहां कभी हरे भरे लहलहाते खेत थे आज झील पोखर और तालाब बन चुके हैं।
श्रीमती टण्डन ने कहा कि भाजपा को सत्ता से भगाने के आलावा देश की खुशहाली का कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है, नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए पर्ू्व विधायक उदयराज यादव ने कहा कि आज गौ माता प्रेम उनमें उमड़ रहा है, जिन्होंने भूलें से उस मां की सुध नहीं ली, अन्तिम संस्कार में नहीं गये जिस मां की कोख से जन्म लिया, देश की रहनुमाई उनके हाथों में है, जिन्हें परिवार चलाने की क्या क्या मुश्किलें होती है मालूम नहीं, हाड तोड़ मेहनत करने के बाद जब एक बाप अपने बच्चों को रोटी कपड़ा मकान शिक्षा और इलाज नहीं दे पाता तो ऐसे बापों पर क्या बीतती है हमारे देश प्रदेश और जिले के रहनुमा को इसका कोई अनुभव नहीं है, और ऐसे आधे अधूरे लोगों के हाथों में सत्ता सौंप हम अपने बच्चों का सुनहरा भविष्य रेगिस्तान में तलाश रहे हैं, उन्होंने कहा कि आने वाली सन्तानों के सुनहरे भविष्य के लिए भाजपा को भगाने के आलावां दूसरा कोई रास्ता नहीं बचा है उन्होंने सपा प्रत्याशी अन्नू टंडन को अधिक से अधिक मतों से जिताने की अपील की।
भ्रमण के दौरान प्रमुख रूप से उदयराज यादव, राजेश यादव, अंकित परिहार, रामकिशुन लोधी विधानसभा अध्यक्ष, हेमन्त पाल, राज कुमार रावत, मंजीत यादव, बीतेन्द्र प्रताप सिंह यादव, शिवशंकर वर्मा, राज कुमार लोधी, गोविन्द यादव, राज बहादुर लोधी, सुनील रावत, साधू यादव, धीरेन्द्र, राघवेन्द्र सिंह, पंकज कश्यप, तेज शंकर तिवारी, बृन्दा पाण्डेय, गोल्डी पाण्डेय, उत्तम अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे।