कायमगंज। फर्रुखाबाद
विधायक डॉ सुरभि ने शनिवार को अपना दल एस के कार्यकर्ताओं के साथ टिलियाॅ स्थित प्राथमिक विद्यालय में असहाय व जरूरतमंदों को कंबल वितरण किए। इस मौके पर विधायक ने इस पुनीत कार्य के लिए सभी कार्यकर्ताओं की सराहना की और कहा भीषण सर्दी में गरीबों के लिए कंबल वितरण करना एक सच्ची समाज सेवा है। कंबल पाकर लोगो के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर अपना दल एस की शिल्पी गंगवार, मदारी गंगवार , अंकुर सिंह , मृदुल , वरुण , शिल्पी गुप्ता , रुकैया परवीन , सीमा सिंह , आदित्य , राघवेंद्र , करन , विनोद गंगवार , अमरेश, दिनेश, आरिफ, अवधेश, उदयवीर, संदीप, सर्वेश, प्रमोद, मनोज, चंद्रशेखर, जितेश, राजेश, धर्मेंद्र, पंकज आदि लोग मौजूद रहे।
अपना दल एस कार्यकर्ताओं ने खोजे जरूरतमंद, वितरित किए कंबल
